गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल भेज भोपुरा में रहने वाले व्यक्ति के खाते से 6.13 लाख रुपये साफ कर दिए। फाइल डाउनलोड करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया, जिसके बाद खाते से रकम निकल गई। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के भोपुरा निवासी हरिपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 26 नवंबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से पीएनबी वन-7 नाम की एपीके फाइल भेजी गई थी। उन्होंने इस फाइल को बैंक से जुड़ा समझा और गलतफहमी में उसे इंस्टॉल कर लिया। इंस्टॉल होते ही उनके मोबाइल का नियंत्रण खो गया और उनके बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच गई। इसके बाद ठगों ने तत्काल सक्रिय होकर उ...