रामपुर, जनवरी 21 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी रजा खान ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया था कि 11 जनवरी को उसके पास आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल आई थी। जिस पर उसने उस फाइल को लोड कर लिया। फाइल लोड करने पर उसके खाते से रूपए कट गए। पीड़ित ने बताया कि उसने अपना मोबाइल चेक किया तो चार लाख और 1.16 लाख रूपए कट गए। जिसके बाद वह बैंक पहुंचा और पूरी जानकारी की। जानकारी में सामने आया कि उसके खाते से 5.16 लाख रूपए कट गए है। पीड़ित के दिए हुए शिकायत पत्र पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साइबर थाना प्रभारी आशाराम ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...