सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बढ़नी निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। व्हाट्सएप समूह में एक व्यक्ति द्वारा भेजे गए एपीके फाइल एसबीआई आधार अपडेट डाट एपीके नाम के फाइल को जैसे ही पीड़ित ने डाउनलोड किया, वैसे ही उसका फोन हैक हो गया उसके बैंक खाते से अचानक 25 हजार रुपये गायब हो गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी साइबर हेल्प लाइन में दी और डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बढ़नी निवासी पीड़ित संतोष कुमार पुत्र रामसेवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक व्हाट्सएप समूह में एक व्यक्ति ने एक एपीके फाइल एसबीआई आधार अपडेट डाट एपीके नाम एक लिंक भेजा गया था। इसको लोड कर लिया। इससे फोन हैक हो गया और खाते से 25 हजार रुपये किसी पीयूएनबी बैंक के खाते में ट्रांसफर हो गया। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रका...