प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से मंगलवार को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती 2025 का विज्ञापन जारी किया गया। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। विज्ञापित पदों में आरक्षण की स्थिति देख प्रतियोगी छात्रों ने अनदेखी का आरोप लगाया है। प्रतियोगियों का कहना है आरक्षण नियमानुसार नहीं है। आरक्षित वर्ग की सीटें ज्यादा और अनराक्षित की कम हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय के मुताबिक कुल 182 पदों में से सामान्य के लिए सिर्फ 27 पद हैं जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 18, अनुसूचित जाति के लिए 67, अनुसूचित जनजाति के लिए नौ और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 61 पद आरक्षित किए गए हैं। प्रशांत का आरोप है कि आयोग ने आरक्षण के नियमों की अनद...