पिथौरागढ़, अगस्त 8 -- पिथौरागढ़ नगर के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल ने सेंट्रल कमांड क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। शुक्रवार को प्रधानाचार्य विनोद भामा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते छह अगस्त को सेंट्रल कमांड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीमांत जिले से एपीएस के बाहरवीं विज्ञान वर्ग के छात्र नितिन साही, रुद्रांश चंद और छात्रा दीप्ती पुनेड़ा ने हिस्सा लिया। बताया कि क्विज प्रतियोगिता में छह आर्मी पब्लिक स्कूलों के 18 प्रतिभागी शामिल हुए। पांच राउंड में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की। बताया कि क्विज टीम अब आगामी तीन सितम्बर से नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता जीतने पर स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडिय...