हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों ने मेधावियों और स्कूल प्रबंधन की सराहना की। मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज बिष्ट कार्यक्रम में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड जज सुप्रीम कोर्ट प्रफुल्ल पंत की भी उपस्थिति रही। सम्मान समारोह की शुरुआत नन्हे बच्चों के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद अतिथियों और गणमान्य लोगों ने विद्यालय की छात्रा 12वीं की जिला टॉपर आस्था पंत, इशिता कन्याल व मानस पलड़िया को सम्मानित कर उनके अभिभावको को शुभकामनाएं दीं। छात्रा आस्था पंत ...