अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- आर्मी पब्लिक स्कूल में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्लूईएस) का स्थापना दिवस मंगलवार को रचनात्मक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय संगठन गीत के सामूहिक गायन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रॉस कंट्री में वरिष्ठ वर्ग (बालक) में दीपांशु (कामेट सदन) ने प्रथम स्थान, धीरज (त्रिशूल सदन) ने द्वितीय स्थान तथा अंकित (कामेट सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तनिषा अलमिया (कामेट सदन) ने प्रथम, तनुजा (नंदा देवी सदन) ने द्वितीय तथा भूमिका (त्रिशूल सदन) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्राथमिक वर्ग के छात्रों क...