एटा, नवम्बर 6 -- पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विद्यालय में आयोजित हुए दीया डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता विजेता, प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अवागढ़ पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में दीया डेकोरेशन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय मैनेजर डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू) एवं प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें ऐसे ही प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...