प्रयागराज, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 13 जुलाई को प्रस्तावित अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती-2023 के तृतीय चरण की परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग के अनुसचिव शैलेन्द्र सिंह की ओर से बुधवार को जारी सूचना के अनुसार द्वितीय चरण की परीक्षा से संबंधित कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के कारण तृतीय चरण की परीक्षा स्थगित की गई है। तृतीय चरण की परीक्षा तिथि आगामी परीक्षा कैलेंडर में समायोजित कर शीघ्र घोषित की जाएगी। एपीएस के 331 पदों पर भर्ती के लिए 19 नवंबर 2023 को विज्ञापन जारी हुआ था। तीन चरणों में से पहले चरण की लिखित परीक्षा सात जनवरी 2024 को प्रयागराज समेत पांच जिलों में कराई गई थी। चार मार्च 2024 को घोषित परिणाम में 5889 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए थे। दूसरे चरण में जून-जुलाई 2024 में शॉर्टहैंड व टाइप टेस्ट की परीक्षा रा...