अल्मोड़ा, मई 6 -- आर्मी पब्लिक स्कूल के तीन होनहार छात्रों यशस्वी धामी, चिरायु नेगी और ध्रुव राणा का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत हुआ है। चयन होने पर विद्यालय प्रशासन ने तीनों छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इन छात्रों को आठ से 14 वर्ष की आयु श्रेणी में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर 15 सौ रुपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, शारीरिक शिक्षक सैम हार्वर्ड स्मिथ, भूपेंद्र परिहार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...