अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र मिहिर जोशी ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) में ऑल इंडिया स्तर पर 18वीं रैंक प्राप्त की है। मिहिर के पिता हरीश जोशी तथा माता प्रीति जोशी ने बताया कि मिहिर ने इसके लिए कठिन परिश्रम किया था। प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने मिहिर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है। उनकी उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे। शिक्षकों ने कहा कि मिहिर के गौरवपूर्ण योगदान विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...