शामली, दिसम्बर 2 -- उत्तराखण्ड मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योगासन टेलेंट हंट प्रतियोगिता मे नगर के अर्पण पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने योगासन खेल रत्न प्राप्त कर विधालय व जनपद का नाम रोशन किया है। थाना भवन नगर के अर्पण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। उत्तराखण्ड मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योगासन टेलेंट हंट प्रतियोगिता मे नगर के अर्पण पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनंदन सैनी, व आरव राणा ने योगासन खेल रत्न प्राप्त कर विधालय व जनपद का नाम रोशन किया।, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बड़ोंवाला (देहरादून) में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की"योगासन टेलेंट हंट 2025"प्रतियोगिता में नगर के अर्पण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। देशभर से ...