बदायूं, नवम्बर 23 -- उझानी, संवाददाता। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्योत्सव 2025 की धूम रही। विद्योत्सव की यह शाम उमंग, उल्लास व जोश से ओत प्रोत रही। सांस्कृतिक विद्योत्सव परंपराओं, कलाओं और सामाजिक पहलुओं से ओत प्रोत रहा। शुभारंभ पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल व उनकी नगर पालिका अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ रॉकबैंड आर्केस्ट्रा से हुआ। प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था। हिरण, हाथी, शेर व अन्य जीवों के रूप में बच्चों ने बहुत शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। संगीत और जंगल जैसी साज सज्जा ने प्रस्तुति को जींवत दूसरी थीम बचपन रंग बिरंगा थी। इस अवसर पर रिधिमा थरे...