अमरोहा, नवम्बर 2 -- अब्बासी क्रिकेट अकादमी में चल रहे प्रीमियर लीग (एपीएल 18) नफीस अब्बासी कप में शनिवार का मैच हिन्द एग्रीकल्चर और अमजद इलेवन के बीच खेला गया। हिन्द एग्रीकल्चर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शारिफ जैदी और सोनू सैनी की शानदार साझेदारी की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया। शारिफ जैदी ने 37 गेंद में 70 रन की पारी खेली। जिसमें आठ छक्के शामिल रहे वहीं सोनू सैनी ने 20 गेंद में सात छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। अमजद इलेवन की ओर से उमैर अहमद और नबील ने क्रमशः दो और तीन विकेट हासिल किए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी अमजद इलेवन 235 के स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 171 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें चेतन ने 35 और इमाद ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में हिन्द एग्रीकल्चर की ओर से फैजियाब मलिक ने चार, सोनू सैनी और शारिफ जैदी ने एक-...