अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा। अब्बासी क्रिकेट एकेडमी अमरोहा के संयोजन में आयोजित अमरोहा प्रीमियर लीग एपीएल-18, (नफीस अब्बासी कप) में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल हिन्द एग्रीकल्चर और फरहान खान इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फरहान खान इलेवन की टीम ने 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलीम खान ने शानदार 64 रन और जैद ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में हिन्द एग्रीकल्चर की तरफ से सोनू सैनी ने चार और फैजयब मलिक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिन्द एग्रीकल्चर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 11.4 ओवर में ही जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम के धुरंधर बल्लेबाज मुंसिफ खान ने शानदार 137 रन ठोके, जिसमें 12 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। हर्ष ने भी 25 रनों की उपयोगी पारी खेली। फरहान खान इलेवन की ओर से जैद ने दो विकेट चटकाए। शानदार...