अमरोहा, फरवरी 17 -- कैलसा रोड स्थित अब्बासी क्रिकेट अकादमी के संयोजन में चल रही अमरोहा प्रीमियर लीग (एपीएल-17) के तहत सोमवार का मुकाबला मोनू इलेवन और अमरोहा क्रिकेटर्स में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनू इलेवन ने 212 का स्कोर खड़ा किया। अमरोहा क्रिकेटर्स के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच आसानी से जीत लिया। मोनू इलेवन की ओर से अरशद कुरैशी ने 75 और आजम ने 32 रन की पारी खेली जबकि गेंदबाजी में हशद मान जैदी ने दो विकेट लिए। वहीं, अमरोहा क्रिकेटर्स की ओर से इशु ने 84 रन और आकिब कैफ ने 47 रन की उम्दा पारियां खेलीं जबकि अदीब ने दो विकेट लिए। शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंदरदीप सिंह इशु को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ-द-मैच से सम्मानित किया गया। मैच कोच इस्लाम सिद्दीकी की निगरानी में हुआ। कमेंट्री तैय्यब सुल्तान और स्कोरिंग अं...