अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। अब्बासी क्रिकेट एकेडमी में चल रही अमरोहा प्रीमियर लीग-18 का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को मनपसंद लेडीज कलेक्शन और विहान इलेवन के बीच खेला गया। इसमें विहान इलेवन विजेता बनी। विहान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें वासिक राजा ने 33 गेंदों पर 86 रन की शानदार पारी खेली। शिवम मैक्सवेल ने भी 46 रन का योगदान दिया। मनपसंद लेडीज कलेक्शन की तरफ से अभिषेक चौधरी ने तीन और विशाल तोमर ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनपसंद लेडीज कलेक्शन की पूरी टीम 219 रन ही बना सकी। इसमें कार्तिक सिद्धू ने 67, हमजा ने 36 रन बनाए। विहान इलेवन की तरफ से गेंदबाजी में अमित प्रजापति ने चार, अभिषेक गिल ने दो और वासिक राजा ने एक विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई। मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के ल...