मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए मुंगेर जिला को 5 डाक्टर उपलब्ध कराया गया है। इसमें से 4 डाक्टर ने सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को योगदान कर लिया। योगदान करने वाले चिकित्सक आवंटित एपीएचसी में सेवा देंगे। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये संविदा पर 5 डाक्टर मुंगेर को मिला है। जिन डाक्टरों ने सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान किया है, उनमें जमालपुर स्थित एपीएचसी गढ़ीरामपुर के लिए डा.कनिका चौधरी, एपीएचसी बहादुरपुर बरियारपुर के लिए डा.सोनाली कुमारी झौआबहियार एपीएचसी के लिए डा. मो.आसीम तथा एपीएचसी बंगलवा धरहना के लिए डा.नीरज कुमार शामिल हैं। इसके अलावा एपीएचसी बेलबिहमा तारापुर क...