कटिहार, सितम्बर 24 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड के मोरसंडा गांव निवासी एक पीड़िता ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरसंडा के एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीज से अवैध वसूली करने आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत की है। पीड़ित मरीज शबाना प्रवीण ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शिकायत किये आवेदन में जिक्र की है कि मैं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मोरसंडा दवाई लेने गयी हुई थी।अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कहा गया की दवाई नहीं है अगर दवाई लेना है तो दवाई की राशि एक सौ एवं सुई देने का पच्चास रुपया लगेगा। जिस कारण उक्त कर्मी से बहस हो गया। जिसके बाद मामले की जानकारी मोरसंडा के उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य को दी। सूचना पाकर पंचायत के उपमुखिया,वार्ड सदस्य अजय कुमार एवं मनोज कुमार अतिरिक्त स्वास्थ्य...