मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, नसं। गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अब प्रसव पूर्व जांच के लिए सदर अस्पताल में ही नहीं, जिले के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व शहर के स्वास्थ्य केंद्र पर निर्धारित डेट को विशेष जांच होगी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पहले सिर्फ सदर अस्पताल में महीना के 9,15 और 21 तारीख को होता है। अब इसी तारीख पर जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जाएगा। इस तारीख को विशेषज्ञ डाक्टर गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच भी करेंगी। मसलन ब्लड प्रेशर ,ब्लड शुगर ,हार्ट से लेकर हीमोग्लोबिन व अन्य बीमारी की भी जांच करायी जाएगी। इस दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष केयर रखने की जवाबदेही संबंधित क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता को दी जाएगी। इसके अलावा ब्लड प्...