दरभंगा, जुलाई 14 -- बिरौल। प्रखंड के देकुली धाम एपीएचसी में रविवार को प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों ने प्रसूता की लाश अस्पताल के पास मुख्य सड़क जगन्नाथपुर-दरभंगा पर रखकर सड़क जाम कर लापरवाह अस्पताल कर्मियों व चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसकी जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने- बुझाने के प्रयास में जुट गए। धरने में शामिल लोगों का आक्रोश देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना एसडीपीओ को देकर स्थिति के बारे में अवगत कराया। जानकारी के अनुसार बिरौल प्रखंड के चामोघराड़ी गांव के मो. रफीक की 35 वर्षीया पत्नी सैनुल खातून को प्रसव के लिए गत 12 जुलाई की सुबह सात बजे एपीएससी में भर्ती कराया गया था। इसके दूसरे द...