मुजफ्फरपुर, मई 14 -- बंदरा। सकरी मन स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी के कारण करीब एक महीने से मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि सकरी मन एपीएचसी में दो चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित थे। डॉ. कुमारी स्नेहा 14 अप्रैल से अवकाश पर है और डॉ. अजय कुमार सिंह को विभाग द्वारा शंकरपुर तेपरी में प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने वरीय पदाधिकारी से एईइस और जेई को देखते हुए चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...