किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिले में 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के तहत सदर अस्पताल से लेकर ग्रामीण अस्पताल में कैंप लगाकर पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण किया जा रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में गुरुवार को एक पुरुष नसबंदी एवं 18 महिलाओं का बंध्याकरण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान में गुरुवार तक जिले में 72 महिलाओं का बंध्याकरण एवं 2 पुरुष नसबंदी किया गया है। जिसमें पौआखाली में 1 एवं सदर अस्पताल में1 पुरुष नसबंदी किया गया है। गौरतलब हो कि जिले में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से शुरू हुआ 31 जुलाई तक परिवार नियोजन अभियान का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा कि अभियान की सफलत...