सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- सीतामढ़ी। अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में पदस्थापित चिकत्सिक के नहीं आने से ओपीडी बंद रहता है। लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी है। डुमरा अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र में एक दो आयुष चिकत्सिक में एक उच्च शक्षिा ग्रहण करने गए है। वहीं दूसरे चिकत्सिक फरार चल रहे हैं। एक एएनएम व एक सीएचओ पदस्थापित है। एएनएम पंचायत में घूमघूम कर टीकाकरण करती है। स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन भी नहीं है। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है। ग्रामीण गौरव कुमार, ललन सिंह, सोगारथ साह, मनोज राउत ने बताया कि बच्चें का टीकाकरण कराने के लिए या वृद्ध को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि बीमार को इलाज के लिए सात किमी दूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में जाना पड़ता है।...