सुपौल, मई 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर में मूलभूत समस्याओं का अभाव है। सरकार द्वारा करीब 10 हजार से अधिक आबादी के बीच एपीएचसी छिटही हनुमान नगर खोला गया है। एपीएचसी छिटही हनुमान नगर को नव नर्मिति भवन में शफ्टि कर दिया गया है। हालांकि भवन का उद्घाटन नहीं हुआ है। एपीएचसी छिटही में दो आयुष डॉक्टर रवि कुमार, पवन ओझा और एक जीएनएम को नियुक्त किया गया है। लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने के कारण लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण मो. अलाउद्दीन, रवि कुमार राय, नीरज कुमार संजीव कुमार, राजेश कुमार, मो. जियाउल्लाह, मोहम्मद मीनातुललाह, मो. मुस्तफा कमाल, अमित कुमार, मोहम्मद तैयब, मो. राजा, दिलीप कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि एपीएचसी छिटही हनुमान नगर में मूलभूत सुविधा का अभाव...