सीतामढ़ी, फरवरी 11 -- सीतामढ़ी। जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन का भवन काफी जीर्ण हालत में है। जहां चिकित्सक व कर्मी से लेकर मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन जिला परिषद में विस्तृत प्रतिवेदन रखेगी। जिससे एपीएचसी अथरी के भवन का निर्माण प्रस्तत हो सके। इस बावत सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते दिन उनके द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया था। जहां कार्यरत चिकित्सक व कर्मी कार्यरत थे। रोगियों का इलाज कर दवा भी दिया जा रहा था। लेकिन अस्पताल का भवन जीर्ण हालत में रहने के कारण दवा का रख-रखाव से लेकर मरीजों को समस्या हो रही है। वहीं जर्जर भवन रहने के कारण अस्पताल का साफ-सफाई भी मेंटेन नहीं रह पा रहा है। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन मरीज...