चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह में न्यू स्टार क्लब रायडीह द्वारा डाऊ टोला मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एन ब्रदर्स सोनुवा बनाम सुनील एफसी बुढ़ीगोड़ा के बीच खेला गया। जहां कांटे की मुकाबला में एन ब्रदर्स सोनुवा की टीम ने 1-0 से यह प्रतियोगिता जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को...