नई दिल्ली, अगस्त 1 -- टाटा संस (Tata Sons) की कमान एक बार फिर से एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को सौंप दी गई है। उन्हें 5 साल के लिए टाटा संस का चेयरमैन (chairman of Tata Sons) नियुक्त किया गया है। टाटा ट्रस्ट्स में सभी की सहमति के बाद यह फैसला किया गया है। यह फैसला दर्शाता है कि टाटा समूह अपने लीडरशीप में स्थिरता को देख रहा है। वहीं, सर रतन टाटा ट्रस्ट (Sir Ratan Tata Trust) और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (Sir Dorabji Tata Trust) के सभी ट्रस्टियों ने टाटा संस को प्राइवेट संस्था बनाए रखने पर सहमति जताई है। इसके अलावा शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के संभावित एक्जिट को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी गई है। टाटा ट्रस्ट का यह नया फैसला मौजूदा शेयरहोल्डर्स के परिवर्तन के बीच स्थिरता के रास्तों को तलाशता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें,...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.