कटिहार, अक्टूबर 30 -- समेली,एक संवाददाता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी समेली शिव मंदिर चौक से सुरेश साह के घर होते हुए डुमरिया एसएच-77 को जोड़ने वाली सड़क की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। मात्र दो साल के भीतर ही सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ ही महीनों बाद से सड़क जगह-जगह टूटने लगी थी। अब स्थिति यह है कि गिट्टियाँ उखड़ चुकी हैं और सड़क उबड़-खाबड़ बन गई है। रोजाना लगभग दस गांवों के हजारों लोग इसी मार्ग से प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक आवाजाही करते हैं। यह मार्ग स्टेट हाईवे 77 डुमरिया और नवाबगंज को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ने का सबसे सुगम रास्ता है। जानकारी के अनुसार, करीब ...