घाटशिला, दिसम्बर 21 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र में ओटो चालक,कार चालक कुछ पैसे को बचाने को लेकर टुरिस्ट को एन एच पर गलत दिशा से मंदिर सहित अन्य दार्शनिक स्थल ले जाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ अन्य कई गाड़ियां यातायात के नियम का खुलेआम धज्जियां उडा कर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। दिसंबर महीना और जनवरी महीना क्षेत्र में टुरिस्ट का क्षेत्र में आवागमन रहता है। अधिकतर गाड़ी चालक तेल और पैसे बचाने को लेकर गलत दिशा पर गाड़ियां को दौड़ा रहे हैं। इसके साथ ही साथ मोटरसाइकिल चालक एन एच में कई जगह मनमर्जी रूप से बिना सिस्टम के एन एच पार कर रहे हैं। जिससे भी अक्सर बड़ी बड़ी दुर्घटना लगातार हो रही है।इन सभी पर अगर प्रशासन अंकुश नहीं लगाया तो आए दिन हमेशा घटना होते रहेंगे।इस छोटी सी गलती का खामियाजा पुरे परिवार को मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्त...