बिजनौर, जून 19 -- डीएम जसजीत कौर ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रसव कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्य हैं। उन्होंने ब्लॉकवाइज डिलीवरी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मंत्रा पोर्टल के अंतर्गत आधार वेरिफिकेशन...