जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जिले के सभी सीएचसी सिर्फ रेफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं। छोटे एवं सामान्य ऑपरेशन थिएटर की सुविधा दी गई है, लेकिन कहीं भी एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं हैं, ताकि वहां ऑपरेशन हो सके। एकमात्र घाटशिला में एक डॉक्टर एनेस्थिसिया का प्रशिक्षण लेकर आए हैं, लेकिन वहां कोई सर्जन ही नहीं हैं। पटमदा में एक महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ थीं, लेकिन उनका दो साल पहले बहरागोड़ा में तबादला कर दिया गया। उसके बाद वर्तमान प्रभारी का आदित्यपुर तबादला कर दिया गया और मात्र एक डॉक्टर वहां बचे हैं। लेकिन इस अस्पताल में पिछले दिनों प्रयास करके कुछ हाइड्रोसिल के ऑपरेशन कराए गए थे। एक एनेस्थीसिया के डॉक्टर को भी हायर किया गया था, लेकिन वे चले गए। एक बार फिर से वहीं हालत हो गई है। यह हाल जिले के अन्य अस्पतालों का भी है। जिले में कुल नौ सीएचसी हैं। सभी का ...