प्रयागराज, अप्रैल 8 -- जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) में एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की कमी के चलते ऑपरेशन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। ऑपरेशन की स्थिति में दूसरे अस्पताल से विशेषज्ञों को बुलाया जाता है। अस्पताल में नियमित रूप से एनेस्थीसिया के चार डॉक्टरों की नियुक्ति होनी चाहिए। लेकिन वर्तमान में केवल एक डॉक्टर ही कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में सामान्य तौर पर ऑपरेशन बाधित हो रहा है। महिला रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं की सामान्य के साथ सीजर ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई जा रही है। 264 बेड के अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की कमी होने से ऑपरेशन भी टालने पड़ते हैं। अस्पताल में लगभग 100 ऑपरेशन हर माह किए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...