पटना, जून 28 -- एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में कूल्हे का इलाज कराने आयी 76 वर्ष वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। हालांकि अस्पताल निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा के समझाने पर परिजन मान गए और शव लेकर चले गए। मृतक के परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन से पहले एनेस्थिसिया देने के बाद ही संपत चक निवासी 76 वर्षीय खदेरन देवी की मौत हो गई। खदेरन देवी कूल्हा के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में 3 जून से ही भर्ती थी। अस्पताल निदेशक सुभाष चंद्रा ने महिला के इलाज में किसी तरह की लापरवाही से इनकार किया। कहा कि 76 वर्षीय महिला का एक ऑपरेशन पहले ही हो चुका था। कूल्हा के ऑपरेशन से संबंधित जोखिम के बारे में उनके बेटे और बहू को बता दिया गया था। महिला को एनेस्थिसिया वरीय चिकित्सकों डॉ. राजेश और डॉ. रमण की देखरेख में किया गया था।

हिंदी हि...