एटा, नवम्बर 29 -- पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बहु प्रतीक्षित एनुअल स्पोर्ट्स मीट जज्बा 2025 का शुभारंभ हुआ। इससे स्कूल के खिलाड़ियों ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर नगर में खेलकूद जागरूकता रैली का आयोजन किया था। स्पोर्ट्स वीक शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश वर्मा, चेयरमैन कमलेश कुमार, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक कुमार और प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन और स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन के साथ मशाल प्रज्वलित कर संदेश दिया कि विद्यार्थियों का जज्बा बढ़ाते हुए एक अच्छा खिलाड़ी स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण की बात कही। पीटीआई शिवम कुमार राठौर ने बच्चों को खेलकूद की शपथ दिलाई। अवधेश कुमार, मनमोहन सिंह, शैलेंद्र सिंह, वरुण कुमार, अर्जुन सिंह, आकाश सक्सेना, आशीष कुमार,...