गाजीपुर, नवम्बर 12 -- जमानियां। कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक और चीफ सर्वानंद सिंह ने मशाल जलाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण हैं। अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, रिले रेस जैसी खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और दमखम का लोहा मनवाया। प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने छात्रों के उत्साह और परिश्रम की तारीफ की। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, पूजा सिंह, महेश्वरनाथ सिंह, सोहन कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...