मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल ने एक बैंक्वेट हॉल में एनुअल थिएटर प्रजेंटेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में सनातन धर्म की मुख्य धारा से जोड़ते हुए कुम्भ के पीछे का इतिहास दिखाया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एनुअल थिएटर प्रजेंटेशन का मुख्य आकर्षण उसकी थीम महाकुंभ थी, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सनातन धर्म की मुख्य धारा से जोड़ते हुए कुम्भ के पीछे का इतिहास दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, स्कूल चेयरमैन राज किशोर, स्कूल डाइरेक्टर अनुराग सिंगल, प्रबन्धक सुमन तथा मुख्य अतिथियों डॉक्टर अश्वमेघ सिंह बालियन और डा. निधी मलिक ने सभी बच्चों का होसला अफजाई कर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों जैसे रक्तचरित्र, नमो-नमो और चलो कुम्भ चलो जैसी म...