सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सीतामढ़ी। गुरु शरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसंड के 24 एनसीसी कैडेट बिहार बटालियन दो मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में "कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप" सरयू उच्च विद्यालय सुरसंड के लिए प्रभारी एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में रवाना हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोले शंकर प्रसाद ने हरी झंडी के खाकर रवाना किया। 24 कैडेट्स में 14 गर्ल्स कैडेट एवं 10 बॉयज कैडेट शामिल है। प्रभारी एनसीसी सीटीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप के माध्यम से छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण, कार्य कुशलता, सेना में शामिल हेतु प्रेरणा, समन्वय, खेल विद्या, व्यक्तिगत कुशलता, पेंटिंग एवं सामाजिक जागरूकता का विकास, बेहतर कुशल नागरिक के रूप में तैयार किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक आरिफ इकबाल, श...