गया, नवम्बर 26 -- स्कूली बच्चों को सर्वाइकल कैंसर और एनीमिया के प्रति किया गया जागरूक गया जी, निज संवाददाता। भारत विकास परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत की गायत्री महिला शाखा की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। सिकड़िया मोड़ स्थित एक निजी स्कूल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और निशुल्क एनीमिया जांच कार्यक्रम का आयोजन सेवा प्रकल्प के अंतर्गत किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम चौरसिया ने सभी छात्रों को एनीमिया से बचने के लिए खाने पीने पर ध्यान देने की बात कही। उन्होनें कहा कि अपने भोजन में मूंगफली, हरे पत्तेदार सांग गाजर, चुकंदर, दूध, दही आवश्यक शामिल करें। इतना ही नहीं एनीमिया से बचने के लिए प्रत्येक छह माह पर कृमि की दवा जरूर लें। संयोजक शांति सिंह ने सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए छात्राओं से निवेदन किया । उन्...