जहानाबाद, फरवरी 13 -- विद्यालयों में बच्चियों को खिलायी जाएगी आयरन की दवा प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण करपी, निज संवाददाता सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर पवन कुमार ने उपस्थित शिक्षको एवं प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में बच्चों को आयरन की दवा खिलाई जानी है। एनीमिया मुक्त भारत कार्यकर्म के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को विद्यालयों में उम्र के अनुसार बच्चों को नीली एवं गुलाबी रंग की आयरन की गोली खिलाई जानी है। विद्यालय शिक्षकों को पोषण संवाद के माध्यम से बच्चों के एनीमिया से बचाव, पहचानने के लक्ष...