रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा महिला प्रकोष्ठ ने रांची रोड दुर्गा मंडप के समीप हाली टेनी टोट्स स्कूल में एनीमिया मुक्त भारत के तहत निःशुल्क हेल्थ चेकअप और जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान युवतियों में रक्त की कमी के कारण होनेवाले बीमारियों के बारें में बताया गया। कार्यक्रम में लगभग 120 महिलाओं ने अपना मुफ्त जांच कर नि:शुल्क दवा प्राप्त की। शिविर में प्राइम हॉस्पिटल कैथा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रिचा रश्मि ने महिलाओं को संबोधित कर मासिक धर्म में और स्त्रियों के विभिन्न रोगों के बारें में विस्तार से बताया। डॉक्टर नेहा खानम ने महिलाओं का मुफ्त खून जांच और जरूरतमंदों को मुफ्त दवा प्रदान किया। मौके पर भारत विकास परिषद की महिला संगठन संयोजिका पूनम सिंह और सचिव मनमोहन सिंह लांबा ने संयुक्त रूप से कहा क...