पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन सभागार में बुधवार को एनीमिया मुक्त भारत के लिए सीएचसी प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणकर्ता के रूप में डीडीएम राजीव कुमार एवं एनीमिया मुक्त भारत के क्षेत्रीय समन्वयक राहुल शेखर उपस्थित रहे। डीडीएम राजीव कुमार ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान में आ रही अड़चनें को दूर करने के लिए मीटिंग में सभी सीएचसी प्रभारी और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा किया गया । कई स्कूलो में कुछ दिक्कतें सामने आई थी। आपसी समन्वय बनाकर इसे दूर करने के लिए बैठक में सभी को निर्देशित किया गया है। आयोजित कार्यशाला मे आईएफए सिरप वितरण 6 माह से 59 माह आयु के बच्चों हेतु लक्ष्य अनुसार उपलब्ध कराई जाए , सहिया एएनएम को बच्चों की संख्या रिपोर्ट करने ,आयरन फोलिक एसिड की गुलाबी गोली कक्षा 1 से 5 तक...