मुरादाबाद, फरवरी 27 -- एनीमिया मुक्त भारत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी सभागार में सभी एएनएम एवं आशाओं को एनीमिया मुक्त भारत का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को प्रशिक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर हरीश चन्द्रा ने बताया कि 5 साल से छोटे बच्चों को आयरन सिरप की दो डोज प्रति सप्ताह दी जानी है। गर्भवती महिलाओं को आयरन की रेड टैबलेट,गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को 6 माह तक केवल स्तनपान 6 माह के उपरांत ऊपरी आहार के साथ आयरन की दो डोज बच्चों को दी जानी है। वहीं स्तनपान रेगुलर कराया जाए, सभी गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां खाने एवं आयरन के अच्छे स्रोत वाले भोजन को लेना चाहिए। जिससे महिलाओं व बच्चों में खून की कमी ना हो। इसी कार्यक्रम के तहत सभी किशोर किशोरियों को आयरन की पिंक एवं ब्लू गोलियां स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाती ह...