विकासनगर, अक्टूबर 4 -- चकराता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में शनिवार को विकासखंड चकराता के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों और नोडल अध्यापकों को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयरन फोलिक एसिड की गोलियों से होने वाले शारीरिक विकास के बारे में बताया गया। बताया गया हर सोमवार को विद्यालय में आयरन फोलिक एसिड खिलाई जानी है। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अनीश कुमार एविडेंस एक्शन और बालवीर रावत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम कॉउंसलर ने प्रशिक्षण दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम तोमर ने आयरन फोलिक एसिड की गोलियां व कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया।...