साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। केन्द्र सरकार के एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) अभियान में गुरुवार को साहिबगंज 18वें पायदान पर पहुंचा। जबकि पहले पायदान पर पूर्वी सिंहभूम जिला है। हालांकि पिछली बार नीति आयोग की रैकिंग में 12वें पायदान पर था । दरअसल, केन्द्र सरकार एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत महिलाओं, बच्चों व किशोरों व कमजोर आयु समूहों में एनीमिया को कम करना और धीरे-धीरे उससे मुक्त करना है। यह योजना मातृ पोषण, शिशु व युवा पोषण पर केन्द्रीत है। नीति आयोग प्रत्येक जिले में पांच विभिन्न वर्गों के आधार पर रैकिंग तय किया गया है। स्वास्थ्य व समाज कल्याण का संयुक्त कार्यक्रम एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के अलावा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित है। इस कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में पहुंचकर महिलाओं व बच्चों की स्क्रीनिंग क...