विकासनगर, नवम्बर 22 -- एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षकों बताया कि एनीमिया से ग्रस्त लोगों की पहचान कर एनीमिया मुक्ति के अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए। इसके लिए परीक्षण करवाकर कर एनीमिया मुक्ति अभियान में शामिल होने का काम करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तहत इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ. अमित कटियार ने शिक्षकों को बताया कि भारत सरकार ने कुपोषण और विशेषकर एनीमिया जैसी सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से निपटने के लिए 'एनीमिया मुक्त भारत' अभियान की शुरुआत 2018 में की थी। बताया कि एनीमिया को खत्म करने की कोशिशों के बावजू...