महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति के तहत एनीमिया मुक्त महराजगंज बनाने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा की पहल पर यहां एक विशेष अभियान चला। महिला अस्पताल में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने अभियान का शुभारंभ किया। जिले भर के अस्पतालों, पंचायत भवनों व एएनएम सेंटरों सहित सीएचसी-पीएचसी में महिलाओं व किशोरियों को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम व विटामिन सी की दवाएं दी गईं। खुराक खिलाने के साथ ही महीने भर की दवा भी दी गई। डीएम ने कहा कि सरकार मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर प्रतिबद्ध है। कहा कि एनीमिया एक गंभीर समस्या है, जो विशेषकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। इसलिए इस अभियान को चलाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले को एनीमिया मुक्त बनाने...