देहरादून, अक्टूबर 3 -- मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभागों को समन्वय स्थापित करने पर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा दवा से छूट न जाए। छह अक्टूबर से निजी विद्यालयों में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत बच्चों को एक से पांच कक्षा तक साप्ताहिक आयरन पिंक टेबलेट व छह से 12 कक्षा तक नीली गोली आयरन टेबलेट बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को खिलाई जाएगी। वहीं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ अक्टूबर को एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल की टेबलेट...