टिहरी, अक्टूबर 11 -- जनपद टिहरी को अनीमिया मुक्त बनाने के प्रयासों को और गति प्रदान करते हुए आज से निजी विद्यालयों में भी अनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके तहत 299 निजी विद्यालयों में भी अब आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट दिया जायेगा। जबकि सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम वर्ष 2018 से सफलतापूर्वक चल रहा है। निजी स्कूलों में एनीमिया मुक्त अभियान का शुभारंभ न्यू टिहरी शहर के सरस्वती विद्या मंदिर से किया गया। शुभारंभ डा श्याम विजय ने किया। इस अवसर पर राज्य स्तर से इस कार्यक्रम के टेक्निकल टीम के कोऑर्डिनेटर मोनू शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जिला प्रबंधक नरेंद्र रावत, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत टिहरी गढ़वाल के 1887 सरकारी स्कूलों और शामिल हुए 299 निजी विद्यालयों के कुल 1.32 लाख बच्चों के सा...