देवघर, जून 5 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर प्रखंड अंतर्गत पसिया पंचायत केसरगढ़ा जयंती ग्राम स्वास्थ्य केंद्र में बुलाहट संस्था की ओर से ऑल इंडिया वूमेंस कांफ्रेंस दिल्ली के सहयोग से बुधवार को एक दिवसीय एनीमिया कॉन्फ्रेंस कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में 55 महिला, 25 किशोरी और 16 पुरुषों का हिमोग्लोबिन, शुगर, प्रेशर एवं वजन का जांच की गयी। जांच में पांच लोगों में शुगर पाया गया। जबकि 20 मरीज में हिमोग्लोबिन 10 से भी कम की शिकायत मिली। 7 किशोरी का अनियमित महावारी होने की शिकायत मिली। प्रत्येक मरीज को कैल्शियम, रेनटेक, एल्बेंडाजोल, आयरन, सिरप आदि दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। मरीजों की जांच डॉ. इंतकाब आलम और डॉ. श्यामल चक्रवर्ती द्वारा की गयी। इसके अलावे एएनएम आभा कुमारी, खाती कुमारी, डॉली, पुष्पा देवी, मोबिना, कौशल प्रवीण, मुन्ना, प्रभु जॉन...